भाई को शराब पिलाकर भेजता था काम पर, पीछे से घर में आकर भाभी के साथ करता शर्मनाक काम, फिर अश्लील तस्वीरें...
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 03:35 PM (IST)
नेशनल डेस्क। राजधानी जयपुर के साउथ क्षेत्र से रेप और ब्लैकमेलिंग का एक ऐसा शर्मनाक मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया है। 32 वर्षीय विवाहिता ने पुलिस थाने पहुंचकर अपने साथ हो रहे यौन उत्पीड़न का खुलासा किया तो पुलिस भी हैरान रह गई। महिला के बयान के आधार पर उसके देवर (Husband's Younger Brother) के खिलाफ रेप, ब्लैकमेल करने समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फिलहाल फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
पति की आदत का उठाया फायदा
पीड़िता की शादी करीब दस साल पहले हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति अक्सर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। इस कारण वह एक बार मायके चली गई थी लेकिन पति के माफी मांगने पर वह वापस लौट आई। हालांकि पति ने शराब पीना नहीं छोड़ा।
देवर की बिगड़ी नीयत
पति की इसी कमज़ोरी का फायदा छोटे भाई (देवर) ने उठाया। वह अपने बड़े भाई को काम पर छोड़ने के बाद उसे शराब पीने के लिए पैसे दे देता था। इसके बाद घर आकर देवर अपनी भाभी के साथ ज़बरदस्ती करता था।
ब्लैकमेलिंग के दम पर कई बार किया रेप
पीड़िता ने जब अपने देवर का विरोध किया तो उसने महिला को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी। धमकियों के दम पर देवर ने महिला के साथ कई बार रेप किया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह रोज़ाना घुट-घुट कर जी रही थी और समाज के डर से अपने पति को इस बारे में बता नहीं पा रही थी।
पानी सिर से ऊपर गया तो किया खुलासा
जब यह उत्पीड़न असहनीय हो गया और पानी सिर से ऊपर गुज़र गया तब महिला ने हिम्मत जुटाई और पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने पति को दी। पति को सच्चाई बताने के बाद पीड़िता ने पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज होते ही आरोपी देवर की तलाश शुरू कर दी है जो फिलहाल फरार है।
