Tuna Fish Export Scam: लक्षद्वीप के सांसद के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस, दिल्ली-कालीकट में रेड जारी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 12, 2022 - 07:26 PM (IST)

नई दिल्लीः केद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने एक श्रीलंकाई कंपनी को टूना मछली के निर्यात में कथित अनियमितताओं को लेकर लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार प्राथमिकी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद फैजल के भतीजे अब्दुल रजाक और श्रीलंकाई कंपनी एसआरटी जनरल मर्चेंट्स को भी आरोपी बनाया गया है।

रजाक श्रीलंकाई कंपनी एसआरटी के प्रतिनिधि थे। उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने मंगलवार को दिल्ली, कालीकट और लक्षद्वीप में फैजल के आवास की तलाशी ली। आरोप है कि कुछ जन प्रतिनिधियों और नौकरशाहों ने टूना मछली के निर्यात के लिए आपस में सांठगांठ की।

टूना मछली की औसत अंतरराष्ट्रीय कीमत 400 रुपये प्रति किलोग्राम है। अधिकारियों ने बताया कि लक्षद्वीप सहकारी विपणन संघ (एलसीएमएफ) के जरिए स्थानीय मछुआरों से टूना मछली खरीदी गई और श्रीलंकाई कंपनी को निर्यात की गई। आरोप है कि श्रीलंकाई कंपनी ने एलसीएमएफ को कोई भुगतान नहीं किया जिससे उसे और स्थानीय मछुआरों को भारी हानि हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News