हॉलिडे पैकेज के नाम पर धोखाधड़ी, पैसे लेकर भी ट्रैवल एजेंट ने नहीं की बुकिंग
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 04:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क. विकासपुरी निवासी दीपक शर्मा ने ट्रैवल एजेंट अदिति सिंह उर्फ कुसुम के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। दीपक का आरोप है कि अदिति ने सिंगापुर हॉलिडे पैकेज के नाम पर उनसे एक लाख दस हजार रुपये लिए, लेकिन यात्रा के समय उनके परिवार के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई, जिससे उनका परिवार सिंगापुर में बेघर होकर भटकने को मजबूर हो गया।
दीपक ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मार्च में अदिति के माध्यम से 25 से 29 अप्रैल के लिए सिंगापुर का हॉलिडे पैकेज बुक किया था। इस पैकेज में होटल, कार और सिंगापुर के दर्शनीय स्थलों के टिकट शामिल थे, जिसके लिए उन्होंने एक लाख दस हजार रुपये का भुगतान किया था। दीपक खुद 20 अप्रैल से अपनी कंपनी के काम के सिलसिले में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर में थे।
दीपक ने आगे बताया कि उनकी पत्नी और 14 वर्षीय बेटी 25 अप्रैल को छुट्टियों के लिए सिंगापुर पहुंचीं, लेकिन उसी दिन अदिति ने उन्हें फोन करके बताया कि उनकी सभी बुकिंग रद्द हो गई हैं और उन्हें खुद ही व्यवस्था करनी होगी। इस अप्रत्याशित स्थिति के कारण, दीपक को आखिरी समय में होटल और अन्य इंतजामों के लिए लगभग पांच गुना अधिक कीमत चुकानी पड़ी, जिससे उन्हें कुल छह लाख रुपये का नुकसान हुआ। उनकी पत्नी और बेटी को सिंगापुर में बिना किसी ठिकाने के भटकना पड़ा, जिससे पूरे परिवार को मानसिक और आर्थिक रूप से काफी परेशानी हुई।
शिकायत में दीपक ने यह भी बताया कि अदिति ने 26 अप्रैल तक पैसे वापस करने का वादा किया था, लेकिन न तो पैसे लौटाए और उसके बाद फोन उठाना भी बंद कर दिया। दीपक शर्मा ने पुलिस से गुहार लगाई है, "मैं नहीं चाहता कि कोई और परिवार इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार बने। मेरे परिवार को जो मानसिक और आर्थिक नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई होनी चाहिए।" विकासपुरी थाना पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी अदिति सिंह उर्फ कुसुम की तलाश जारी है।