नकली पिस्तौल दिखाकर बैंक लूटने की कोशिश, CCTV में कैद हुई वारदात

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2017 - 07:28 PM (IST)

मुंबई: उल्हासनगर केंद्र क्रमांक-2 स्थित वुडलैंड बिल्डिंग में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में नकली पिस्तौल दिखाकर बैंक लूटने की घटना सामने आई है। पकड़े जाने के डर से आरोपी ने बैंक का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और वहां से फरार हो गया। बैंककर्मी काफी देर तक बैंक में ही कैद रहे। यह सारा मामला बैंक में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गया, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी को जल्द पकड़ लेने का दावा कर रही है।
PunjabKesari
ऐसे अंजाम दी वारदात
12 जून की दोपहर बैंक में रोज की तरह कामकाज जारी था, तभी हेलमेट पहने हुए एक युवक ने बैंक में प्रवेश किया और पिस्तौल दिखाकर बैंक कर्मचारियों को धमकाने लगा। शाखा प्रबंधक और कैशियर को आरोपी के हाथ में पिस्तौल के नकली होने का संदेह हुआ और उन्होंने विरोध जताया।
PunjabKesari
जब आरोपी को लगा कि वह पकड़ा जा सकता है, तो वह सभी को धमकी देते हुए अपने साथ लाए ताले को बैंक के दरवाजे पर बाहर से लगाकर फरार हो गया। इसके बाद बैंक कर्मियों ने उल्हासनगर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, बैंक लूटने के प्रयास करने वाला नौसिखिया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News