माता वैष्णो देवी जा रही बस का एक्सीडेंट, एक ही परिवार के 7 श्रद्धालुओं की मौत, 25 घायल

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 08:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  हरियाणा के अंबाला में गुरुवार देर रात एक ट्रक के मिनी बस से टकरा जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और लगभग 25 अन्य घायल हो गए। फिलहाल, अंबाला पुलिस हादसे की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, यूपी के श्रद्धालुओं से भरी ये ट्रेवलर खड़े ट्रक से जा भिड़ी थी।

 जानकारी के अनुसार,  यूपी के बुलंदशहर के श्रद्धालु  माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे थे।  इस दौरान यहां पर एक खड़े ट्राले से उनकी ट्रेवलर गाड़ी टकरा गई।  बता दें कि यह भीषण सड़क हादसा दिल्ली-जम्मू नेशनल हाइवे पर हुआ है।

हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जो एक ही परिवार के थे. इनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं। वहीं 25 के करीब लोग घायल हो गए जिन्हें नजदीकी आदेश हॉस्पिटल और अन्य को अंबाला छावनी के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। अंबाला पुलिस घटना की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News