बूंदी में पिकअप पलटने से 2 की मौत, 7 घायल

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2024 - 11:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राजस्थान में बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर आज एक पिकअप के अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई तथा सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि पिकअप में सवार सभी लोग ब्यावर जिले के भेरुखेड़ा से कोटा जिले के मंडाना कस्बे में आयोजित किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

बसौली मोड़ के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उसमें सवार सभी घायल हो गए। सभी घायलों को बून्दी जिला अस्पताल में लाया गया, जहां उपचार के दौरान मांगी लाल गुर्जर और लाली बाई की मौत हो गई। सभी सात घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News