सत्ता पर काबिज रहने के लिए भाजपा कर रही है हिंदू-मुस्लिम एकता तोड़ने की कोशिश : टीएमसी सांसद
punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 01:43 AM (IST)
कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद कल्याण बनर्जी ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी (हिंदू) और मुस्लिम समुदायों की एकता को भंग करने की कोशिश कर रही है।
बनर्जी ने कहा कि ‘संहति दिवस' (एकता दिवस) हर साल 6 दिसंबर को मनाया जाता है और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी इसे उस समय से आयोजित करती आ रही हैं जब वह युवा कांग्रेस नेता थीं। उन्होंने याद दिलाया कि 1992 में बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के बाद हुए दंगों के दौरान वह (ममता) कोलकाता के प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद के लिए पहुंची थीं।
टीएमसी नेतृत्व द्वारा यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने आयोजित कार्यक्रम में कल्याण ने आरोप लगाया, “भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) केंद्र में सत्ता में बने रहने के लिए हिंदुओं और मुसलमानों की एकता को तोड़ने की कोशिश कर रही है।” कल्याण ने कहा कि देश की आज़ादी सभी समुदायों हिंदू, मुस्लिम, बौद्ध, ईसाई आदि के संघर्ष से मिली है। उन्होंने कहा, “यह नहीं हो सकता कि आप (भाजपा) सिर्फ एक ही धर्म को साथ लेकर चलेंगे।” उन्होंने कहा कि भारत के लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी धर्मों के लोग साथ रहेंगे।
