TMC के कीर्ति आजाद लोकसभा में ई-सिगरेट पी रहे थे, BJP ने लगाया आरोप, टीएमसी भड़की

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 03:39 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद कीर्ति आजाद ने लोकसभा में ई-सिगरेट पी थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सदन में इस मुद्दे को उठाया था और एक अज्ञात टीएमसी सांसद के खिलाफ अध्यक्ष के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके कुछ दिनों बाद यह आरोप लगाया गया। टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे आरोप लगाने से पहले उन्हें घटना का पूरा वीडियो फुटेज जारी करना चाहिए। 

पश्चिम बंगाल के भाजपा सह-प्रभारी अमित मालवीय ने ‘फेसबुक' पर एक पोस्ट में कहा, “भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा संसद के अंदर ई-सिगरेट का सेवन करने का आरोप जिस टीएमसी सांसद पर लगाया गया है, वह कोई और नहीं बल्कि कीर्ति आजाद हैं। उनके जैसे लोगों के लिए नियमों और कानूनों का कोई मतलब नहीं है। जरा सोचिए, सदन में हथेली में ई-सिगरेट छिपाकर रखना कितनी गुस्ताखी है।” 

उन्होंने एक वीडियो फुटेज भी पोस्ट किया, जिसमें आजाद लोकसभा में कथित तौर पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा, “धूम्रपान करना गैरकानूनी नहीं है लेकिन संसद में इसका इस्तेमाल करना सरासर अस्वीकार्य है।” उन्होंने टीएमसी प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपने सांसद के ‘दुर्व्यवहार' पर स्पष्टीकरण देने की मांग की। भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों पर आजाद की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। 

अभिषेक बनर्जी ने आजाद के खिलाफ भाजपा के आरोपों पर कोलकाता हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा, “जब तक मैं पूरा वीडियो फुटेज नहीं देख लेता, तब तक मैं किसी के आरोप के आधार पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।” उन्होंने कहा, “अगर पूरा वीडियो जारी होता है, तो आप मुझसे सवाल कर सकते हैं और हम कारण बताओ नोटिस जारी करेंगे व पार्टी स्तर पर उचित कार्रवाई करेंगे।” बनर्जी ने कहा कि संसद के अंदर 50 से अधिक कैमरे हैं। 

टीएमसी नेता ने कहा, “उन्हें (भाजपा को) पूरा फुटेज जारी करने दीजिए, हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे। तब तक मैं उस व्यक्ति को जवाब नहीं दूंगा जिसने पांच सेकंड का फुटेज जारी किया है।” उन्होंने कहा, “हम इस तरह के व्यवहार को बढ़ावा नहीं देते। संसद धूम्रपान करने की जगह नहीं है, कम से कम सदन के अंदर तो बिल्कुल नहीं। हम संसद की गरिमा और नियमों का सम्मान करते हैं।”

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News