मोदी सरकार के 3 साल: ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #3yearsFarmersInTears

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2017 - 01:50 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 3 साल पूरे हो चुके हैं। 3 सालों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व वाली एनडीए सरकार की उपलब्धियां देश के सामने रखने की तैयारी भाजपा कर रही है। मगर सोशल मीडिया पर विरोधियों ने सरकार की नाकामियां गिनानी शुरू कर दी हैं। कांग्रेस ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के 3 साल पूरे हो गए हैं। ट्विटर पर भी #3yearsFarmersInTears ट्रेंड करने लगा। ट्विटर पर कांग्रेस समर्थकों की ओर से तस्‍वीरें, वीडियोज, ग्राफिक्‍स और आंकड़े ट्वीट कर बताया जा रहा है कि कैसे मोदी सरकार में किसानों की हालत और खस्‍ता हुई है।


लोगों ने नौकरियां कम होने और किसानों की आत्‍महत्‍या के बढ़ते मामलों पर भी सवाल किए हैं। सुरजेवाला ने कहा कि उप्र में किसानों की ऋणमाफी की घोषणा कर वाहवाही लूटने का छलावा किया गया। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार यूपी की योगी सरकार ने राज्यपाल के अभिभाषण में संशोधन किया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News