‘सेक्स स्कैंडल'' मामले में बोले पूर्व CM कुमारस्वामी- जिसने अपराध किया, उसे माफ नहीं किया जाएगा

punjabkesari.in Sunday, Apr 28, 2024 - 09:02 PM (IST)

बेंगलुरु : जनता दल (सेक्युलर) नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने रविवार को कहा कि वह कथित ‘सेक्स स्कैंडल' में अपने भतीजे एवं हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता के बारे में जांच में तथ्य सामने आने का इंतजार करेंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि जिसने भी अपराध किया है, उसे माफ करने का सवाल ही नहीं उठता। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रज्वल रेवन्ना के कथित तौर पर देश छोड़ने से उनका कोई लेना-देना नहीं है और जरूरत पड़ने पर उन्हें वापस लाना विशेष जांच दल (एसआईटी) की जिम्मेदारी है। प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एवं जद (एस) के संरक्षक एच.डी. देवेगौड़ा के बड़े बेटे एच.डी. रेवन्ना की संतान हैं।

PunjabKesari

माफ करने का कोई सवाल ही नहीं

एच.डी. रेवन्ना भी विधायक हैं और मंत्री भी रह चुके हैं। प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता वाले कुछ कथित वीडियो हाल के दिनों में हासन जिले में प्रसारित हो रहे हैं। प्रज्वल हासन से भाजपा-जद(एस) गठबंधन के उम्मीदवार हैं। इस सीट पर मतदान 26 अप्रैल को संपन्न हो चुका है। कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘मुझे पता चला है कि मुख्यमंत्री ने एसआईटी जांच का आदेश दिया है। चाहे मैं हों या देवेगौड़ा (उनके पिता), हमने हमेशा महिलाओं के प्रति सम्मानपूर्वक व्यवहार किया है और जब भी कोई अपनी पीड़ा लेकर आया तो हमने समस्या को हल करने का प्रयास किया है।'' यहां संवाददाताओं से उन्होंने कहा, ‘‘हासन मुद्दे में जांच के बाद तथ्य सामने आने दीजिए। चाहे कोई भी हो, जिसने भी कानून की नजर में गलत किया है, उसे माफ करने का कोई सवाल ही नहीं है। इसलिए जांच से तथ्य सामने आने दीजिए, उसके बाद मैं प्रतिक्रिया दूंगा।'' 

PunjabKesari

अगर प्रज्वल विदेश गए तो एसआईटी वापस लाए

प्रज्वल रेवन्ना के विदेश जाने के सवाल पर कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘इसका मेरे से संबंध नहीं है। एसआईटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अधिकारियों को काम पर लगा दिया गया है। अगर वह विदेश चले गये हैं तो उन्हें वापस लाना एसआईटी की जिम्मेदारी है।'' मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कथित ‘सेक्स स्कैंडल' में सांसद की संलिप्तता की जांच को लेकर एसआईटी गठित करने की घोषणा की है। इस बीच, मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक पुलिस इस बात से अवगत है कि प्रज्वल देश छोड़ चुके हैं। बयान में कहा गया है, ‘‘प्रज्वल रेवन्ना के वीडियो हासन में प्रसारित किए जा रहे हैं। और प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया गया।'' 

PunjabKesari

बयान में कहा गया कि सरकार ने कर्नाटक राज्य महिला आयोग की प्रमुख के अनुरोध पर एक एसआईटी गठित करने का फैसला किया है। आयोग की अध्यक्ष डॉ. नागलक्ष्मी चौधरी ने बृहस्पतिवार को सिद्धरमैया और राज्य पुलिस प्रमुख आलोक मोहन को पत्र लिखकर हासन में प्रसारित हो रहे वीडियो की जांच की मांग की। प्रज्वल ने अपने चुनाव एजेंट के माध्यम से अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई है कि वीडियो से ‘‘फर्जी'' है और चुनाव से पहले उनकी छवि खराब करने के लिए इसे प्रसारित किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News