Railway News: रेल नीर पर रेलवे का बड़ा फैसला: अब रेल यात्रा के दौरान पीने का पानी होगा सस्ता, 22 सितंबर से नई दरें लागू

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 04:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं और हर बार महंगी पानी की बोतल देखकर परेशान हो जाते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है! भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों को राहत देते हुए 'रेल नीर' की कीमतों में कटौती का बड़ा फैसला किया है। यह बदलाव न केवल आपकी जेब पर हल्का पड़ेगा, बल्कि स्टेशन और ट्रेनों में पीने के पानी की पहुंच और भी आसान बना देगा।

अब पानी पीजिए बगैर जेब ढीली किए
रेलवे ने घोषणा की है कि 1 लीटर रेल नीर की बोतल अब सिर्फ ₹14 में मिलेगी, जबकि पहले इसके लिए ₹15 चुकाने पड़ते थे। आधा लीटर की बोतल ₹10 से घटकर ₹9 में उपलब्ध होगी। ये नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से पूरे देश में लागू हो जाएंगी।

यात्रियों की पुरानी मांग हुई पूरी
कई यात्रियों ने लंबे समय से रेलवे से यह मांग की थी कि उन्हें सफर के दौरान भरोसेमंद और किफायती पानी मिले। निजी विक्रेताओं द्वारा बेची जा रही नकली या महंगी बोतलों की शिकायतें भी बढ़ रही थीं। ऐसे में रेलवे ने यह कदम यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और संतुष्टि को ध्यान में रखते हुए उठाया है।

हर दिन लाखों यात्रियों को सीधा फायदा
रेलवे के मुताबिक, हर दिन लाखों रेल नीर की बोतलें बेची जाती हैं, और कीमत में की गई यह मामूली सी कटौती भी सालाना करोड़ों यात्रियों को फायदा पहुंचाएगी। खासतौर पर उन यात्रियों के लिए यह राहत भरा है, जो लंबी दूरी की यात्रा करते हैं और रास्ते में कई बार पानी खरीदने की जरूरत पड़ती है।

क्वालिटी से कोई समझौता नहीं
रेलवे ने साफ किया है कि कीमत भले ही कम की गई हो, लेकिन पानी की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होगा। रेल नीर की हर बोतल ISI प्रमाणित होती है और इसे रेलवे के ही वाटर प्लांट्स में शुद्ध किया जाता है।

 जानिए क्या बदला:
बोतल का साइज    पुरानी कीमत    नई कीमत

1 लीटर                  ₹15               ₹14
500 मिलीलीटर          ₹10               ₹9


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News