भीड़ नियंत्रण को लेकर रेलवे का बड़ा कदम, लागू होने जा रहा ये मॉडल

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 08:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग एरिया की सफल व्यवस्था के बाद अब इसी मॉडल को देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर लागू करने की तैयारी की जा रही है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस मॉडल को अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी तेजी से अपनाया जाए, ताकि दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों के दौरान यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और भीड़ को प्रभावी तरीके से नियंत्रित किया जा सके।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने देश के 76 रेलवे स्टेशनों पर बनाए जा रहे होल्डिंग एरिया की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान हुई बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिले सकारात्मक अनुभव को अब राष्ट्रीय स्तर पर दोहराया जाएगा, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा दोनों को बेहतर बनाया जा सके।

मॉड्यूलर डिजाइन पर आधारित होंगे नए होल्डिंग एरिया
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, देशभर में बनाए जाने वाले ये होल्डिंग एरिया मॉड्यूलर डिजाइन पर आधारित होंगे। इन्हें स्टेशन की उपलब्ध जगह और स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जाएगा। इन होल्डिंग एरिया में यात्रियों के लिए टिकटिंग काउंटर, बैठने की समुचित व्यवस्था और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके साथ ही नियंत्रित प्रवेश प्रणाली लागू की जाएगी, जिससे भीड़ प्रबंधन को और अधिक मजबूत किया जा सके।

त्योहारों के दौरान भीड़ संभालने में अहम भूमिका
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बने स्थायी होल्डिंग एरिया ने दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों के दौरान रिकॉर्ड संख्या में यात्रियों की भीड़ को संभालने में अहम भूमिका निभाई है। मात्र चार महीनों में तैयार किए गए इस यात्री सुविधा केंद्र में एक समय में करीब 7,000 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इस केंद्र को टिकटिंग, पोस्ट-टिकटिंग और प्री-टिकटिंग तीन अलग-अलग जोन में विभाजित किया गया है, जिससे यात्रियों की आवाजाही सुचारु बनी रहती है।

भगदड़ जैसी घटनाओं को रोकने में सहायक
इस होल्डिंग एरिया में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग 150-150 शौचालय बनाए गए हैं। इसके अलावा टिकट काउंटर, ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनें और मुफ्त आरओ पानी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इससे यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने से पहले पर्याप्त आराम और सुविधा मिलती है। रेलवे का मानना है कि इस होल्डिंग एरिया मॉडल को देशभर में लागू करने से त्योहारों के दौरान होने वाली भगदड़ जैसी घटनाओं को प्रभावी रूप से रोका जा सकेगा और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News