रामगंगा नदी में हुआ दर्दनाक हादसा: नाव पलटने से डूबे 7 लोग, 2 मासूमों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 09:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क। रामगंगा नदी पार कर खेती से लौटते समय एक बड़ा हादसा हो गया। अरवल थाना क्षेत्र के दिवारी लाल और बलराम फेरे के परिवार के लोग रोज़ की तरह खेत से वापस आ रहे थे तभी कुंडा नदी की तेज धार ने उनकी नाव को असंतुलित कर दिया। नाव पलटते ही सभी लोग नदी में गिर गए। नाव में कुल सात लोग सवार थे। आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चार लोगों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन नाव में सवार बलराम फेरे का 14 वर्षीय बेटा शिवम, आठ साल की बेटी सुनैना और उनकी 13 वर्षीय भांजी सोनिका नदी की तेज धार में बह गए।

स्थानीय लोगों की तत्परता से बचे चार लोग

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बिना देर किए रेस्क्यू शुरू किया और दिवारी लाल, सुमन, निर्मल और काजल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ये सभी लोग नाव में साथ सवार थे लेकिन तीन बच्चे तेज बहाव में फंस गए।

रात में शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

जैसे ही हादसे की सूचना प्रशासन को मिली मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीमें पहुंचीं। गोताखोरों की मदद से तलाश अभियान शुरू किया गया। रात होने के कारण बचाव कार्य में कई परेशानियाँ आईं फिर भी कड़ी मशक्कत के बाद दो बच्चों शिवम और सुनैना के शव बरामद कर लिए गए हैं।

ननिहाल आई सोनिका अब भी लापता

13 वर्षीय सोनिका जो हाल ही में अपने ननिहाल आई थी अभी भी लापता है। प्रशासन ने बताया कि उसकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।

प्रशासन ने दी जानकारी

घटना स्थल पर पहुंचे एसडीएम संजय अग्रहरी ने बताया कि शवों का पंचनामा भरने के बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि लापता बच्ची सोनिका की तलाश के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

गांव में मातम का माहौल

इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गाँव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नाव आवागमन के लिए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News