फ़रवरी 2026 में लान्च होगी विनफ़ास्ट की 7- सीटर MPV “लिमो ग्रीन”

punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 06:08 PM (IST)

ऑटो डेस्क: वियतनाम की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी VinFast ने भारत को अपना अगला बड़ा वैश्विक बाज़ार घोषित करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। VinFast Asia के CEO फाम सान चाउ ने एक विशेष बातचीत में भारत के लिए कंपनी की व्यापक रणनीति और आने वाली लॉन्च योजनाओं का खुलासा किया। पीयूष पंजाबी के साथ विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि…, “VinFast अगले वर्ष भारत में अपने इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले फरवरी 2026 में कंपनी अपनी नई कार भारतीय बाज़ार में पेश करेगी। यह एक 7 सीटर एमपीवी होगी, जिसका नाम लिमो ग्रीन है। इस कार को वियतनाम में अच्छा रिस्पांस मिला है, यहाँ हुई भारी बुकिंग ने इसे भारतीय बाज़ार के लिए प्राथमिकता में शामिल कर दिया है। उन्होंने आगे कहा
कंपनी की योजना है कि हर छह महीने में भारत में एक नया वाहन लॉन्च किया जाए, ताकि तेजी से उभरते EV मार्केट में मजबूत उपस्थिति बनाई जा सके।
PunjabKesari
भारत के लिए खासतौर पर डिज़ाइन होंगे स्कूटर्स
फाम सान चाउ के अनुसार, VinFast भारतीय उपभोक्ताओं के मुताबिक पूरी तरह से कस्टमाइज़्ड Indian-version scooters तैयार कर रही है। ये मॉडल केवल भारतीय मार्केट के लिए डिज़ाइन किए जाएंगे। कंपनी एक VF3 से भी छोटी कॉम्पैक्ट कार पर भी काम कर रही है, जो बजट-फ्रेंडली EV सेगमेंट को लक्षित करेगी। इस गाड़ी को पहले वियतनाम में लांच किया उसके बाद फिर दूसरे मार्केट्स में भी।
ब्रांड एम्बेसडर के लिए बॉलीवुड या क्रिकेटर पर विचार
कंपनी भारत में अपनी ब्रांड इमेज को मजबूत करने के लिए किसी बड़े बॉलीवुड स्टार या शीर्ष क्रिकेटर को ब्रांड एम्बेसडर बनाने पर विचार कर रही है। इस पर उच्च स्तर पर चर्चा जारी है।
PunjabKesari
Electric Buses भी आएंगी—कई राज्यों से बातचीत जारी
VinFast देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत करने के लिए जल्द ही E-Buses भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। महाराष्ट्र, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश समेत कई राज्य सरकारों के साथ electric buses को लेकर बातचीत जारी है।
PunjabKesari
ऑटोमोबाइल से आगे बढ़कर स्वास्थ्य क्षेत्र में भी रुचि
फाम सान चाउ ने बताया कि VinGroup का विज़न केवल वाहनों तक सीमित नहीं है। कंपनी भारत में भविष्य में स्वास्थ्य क्षेत्रों में भी निवेश पर विचार कर सकती है। इसी के साथ-साथ भारत में स्मार्ट सिटीज बनाने का भी विचार है।
VinFast के वियतनाम में दो बड़े निर्माण संयंत्र हैं Hai phong Factory: 9.5 लाख वाहनों की वार्षिक क्षमता वाले इस प्लांट को फ्लैगशिप माना जाता है और वहीं Ha Tinh EV Plant जो की जून 2025 में शुरू हुआ है, यह प्लांट 2 लाख EVs की शुरुआती क्षमता रखता है।दोनों फैक्ट्रियाँ उच्च स्तरीय ऑटोमेशन और ग्लोबल प्रोडक्शन स्टैंडर्ड के लिए जानी जाती हैं।
PunjabKesari
भारत में पहला प्लांट Tamil Nadu के Thoothukudi में शुरू हो चुका है। 400-acre में फैला यह प्लांट शुरुआत में VF7 और VF6 मॉडल्स का उत्पादन करेगा, जिसकी क्षमता 1.5 लाख यूनिट प्रतिवर्ष रखी गई है।
PunjabKesari
आपको बता दे विनग्रुप वियतनाम का सबसे बड़े ग्रुप्स में से एक है। हर एक सेक्टर में इनका बोलबाला है। इस ग्रुप के वहाँ पर स्कूल्स हैं, यूनिवर्सिटी है, होटल्स और रिसॉर्ट हैं और यहाँ तक हॉस्पिटल्स भी हैं। इतना ही नहीं रेजिडेंशियल सोसाइटीज से लेकर शॉपिंग मॉल्स तक भी है। विनग्रुप कुछ ऐसा ही भारत में करने का प्लान कर है और इसकी शुरुआत विन्फ़ास्ट की गाड़ियों से हों चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News