14 राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 04, 2018 - 08:48 AM (IST)

नई दिल्ली/चंडीगढ़/मुंबई: मौसम विभाग ने उत्तराखंड, गोवा, कर्नाटक, गुजरात, पश्चिम बंगाल और बिहार सहित 14 राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग द्वारा आज जारी पूर्वानुमान के मुताबिक गोवा और कोंकण क्षेत्र में अगले 24 घंटों में अतिवृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। वहीं  पंजाब, हिमाचल और हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश हुई जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
PunjabKesari
उधर मुंबई और आसपास के इलाकों में आज सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे सामान्य जन जीवन पर बुरी तरह असर पड़ा। अंधेरी क्षेत्र में सड़क पार करने के लिए बना एक पुल ढह गया जिससे पश्चिम रेलवे की स्थानीय ट्रेन सेवा बुरी तरह चरमरा गई है। इस घटना में 5 लोग घायल हो गए हैं।
PunjabKesari
खराब मौसम की वजह से कुछ उड़ानों को मार्ग बदलकर मुंबई से आसपास के हवाई अड्डों में भेजा गया है। वहीं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हादसे में घायल हुए लोगों को 1-1 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News