'मैं जीकर क्या करूंगा? मुझे मरने की इजाज़त दें, पत्नी ने मेरी ज़िंदगी...', तंग आकर पति ने कर डाली चौकाने वाली मांग

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 11:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपनी पत्नी से कथित तौर पर प्रताड़ित होकर सीधे डीएम कार्यालय पहुँच गया और इच्छा मृत्यु की मांग कर सनसनी फैला दी। उसने भावुक होकर कहा, "अब मैं जीकर क्या करूंगा? या तो मुझे इससे छुटकारा दिलाएं या मुझे मरने की इजाज़त दें।" पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने फौरन उसे समझा-बुझाकर काउंसलिंग के लिए भेजा। 

पति का दावा: पत्नी ने ज़िंदगी को नर्क बना दिया

मामला कूकड़ा गांव के सुमित सैनी का है जिसकी शादी 2024 में पिंकी से हुई थी। सुमित का कहना है कि शादी के बाद से ही उनकी ज़िंदगी नर्क बन गई है। सोमवार को सुमित एक तख्ती लेकर डीएम कार्यालय पहुँचा और उस पर अपनी गुहार लिखी जिसमें उसने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इच्छा मृत्यु की इजाज़त मांगी।

PunjabKesari

सुमित के मुताबिक उसकी पत्नी पिंकी उसे रोज़ मारपीट करती है और अपने दोस्तों से पिटवाने की धमकी देती है। उसने यह भी आरोप लगाया कि पिंकी का साला (भाई) आए दिन उसे धमकाता और मारने की कोशिश करता है। सुमित ने दावा किया कि पिंकी ने एक बार उसे मरवाने की साजिश भी रची थी। उसने भावुक होकर कहा, "अब मैं जीकर क्या करूंगा? या तो मुझे इससे छुटकारा दिलाएं, या मुझे मरने की इजाज़त दें।" सुमित का कहना है कि वह कई बार पिंकी को मनाने की कोशिश कर चुका है लेकिन हर बार उसे अपमान और धमकियों का सामना करना पड़ता है।

 

यह भी पढ़ें: Surat-Jaipur Flight: इंडिगो फ्लाइट पर मधुमक्खियों का हमला, एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी, उड़ान 1 घंटे लेट

 

PunjabKesari

पत्नी का पलटवार: दहेज उत्पीड़न और छेड़छाड़ के आरोप

वहीं पिंकी ने सुमित के सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए अपनी आपबीती सुनाई। पिंकी का दावा है कि उनकी शादी उनकी मर्जी के खिलाफ उनके मामा ने जबरदस्ती कराई थी। उन्होंने सुमित और उसके परिवार पर गंभीर इल्ज़ाम लगाए। पिंकी का कहना है कि सुमित और उसके परिवार ने उनसे 5 लाख रुपये दहेज की मांग की थी। यह रकम न लाने पर उन्हें घर से निकाल दिया गया।

इसके अलावा पिंकी ने आरोप लगाया कि सुमित के भाई अक्षय ने उनके साथ छेड़छाड़ की। जब उन्होंने सुमित को इसकी शिकायत की तो सुमित ने उल्टा उन्हें धमकाया और कहा, "तेरे साथ ऐसा ही होगा।" पिंकी का कहना है कि सुमित का परिवार उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है। पिंकी ने भावुक होकर कहा, "मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं लेकिन मुझे सम्मान और सुरक्षा चाहिए।"

 

यह भी पढ़ें: Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आई स्कूल वैन, 2 छात्रों की मौके पर मौत

PunjabKesari

पुलिस ने शुरू की काउंसलिंग और जांच

सीओ सिटी राजू साहू ने बताया कि सुमित सैनी सोमवार दोपहर करीब 12 बजे कलेक्ट्रेट परिसर पहुँचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई। सुमित ने अपनी पत्नी पिंकी पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सुमित को काउंसलिंग के लिए नई मंडी पुलिस को सौंप दिया है।

सीओ साहू ने कहा कि दोनों पक्षों को बुलाकर काउंसलिंग की जाएगी और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी ताकि सच्चाई सामने आ सके। यह मामला घरेलू विवादों की जटिलता और उसमें कानूनी व सामाजिक हस्तक्षेप की ज़रूरत को दर्शाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News