अब हवाई अड्डों पर बचेगा यात्रियों का समय

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2017 - 08:23 PM (IST)

नई दिल्ली: देश के सात बड़े हवाई अड्डों पर घरेलू यात्रियों के लिए हैंड बैगेज टैग के स्टॉम्पिंग की व्यवस्था स्थाई रूप से समाप्त कर दी गई है। सरकार के इस कदम से यात्रियों का महत्वपूर्ण समय बच सकेगा। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो की ओर से आज जारी एक परिपत्र में कहा गया है कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद तथा कोचीन हवाई अड्डों पर तत्काल प्रभाव से हैंड बैगेज टैग के स्टॉम्पिंग की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है।

दुनिया के विकसित देशों में वर्षों पहले समाप्त हो चुका स्टॉम्पिंग
इस संबंध में पूर्व में जारी सभी परिपत्र एवं अन्य निर्देशों में तदनुरूप बदलाव प्रभावी हो गया है। दुनिया के अधिकतर विकसित देशों में हैंड बैगेज टैग के स्टॉम्पिंग की परंपरा वर्षों पहले समाप्त कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पिछले साल दो चरणों में इन सातों हवाई अड्डों पर सीमित अवधि के लिए नई व्यवस्था का परीक्षण किया जा चुका है। उसके सफल होने के बाद अब स्थाई रूप से बैगेज टैग के स्टॉम्पिंग की व्यवस्था समाप्त की गई है। ट्रायल के दौरान सुरक्षा के लिए पर्याप्त मॉनिटरिंग सुनिश्चित की गई थी। ट्रायल रन के बाद मिले फीडबैक के आधार पर यह फैसला किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News