एक लड़की की अश्लील फोटो भेजने से बर्बाद हो गया इस चमकते क्रिकेटर का करियर! गंवानी पड़ी कप्तानी, लिया संन्यास

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में ऑस्ट्रेलिया की टीम का नाम सख्त रवैये और मैदान पर आक्रामकता के लिए जाना जाता है। स्लेजिंग हो या जीत की भूख – कंगारू खिलाड़ियों की पहचान हमेशा से ही खास रही है। लेकिन जब बात ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन (Tim Paine) की आती है, तो कहानी एक अलग मोड़ ले लेती है – एक ऐसी कहानी जो प्रेरणा भी देती है और सीख भी।

 अचानक उठान और फिर करियर का झटका 

साल 2018 में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के  सैंडपेपर विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट संकट में था। ऐसे समय में टिम पेन को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई। उन्होंने टीम को फिर से खड़ा किया, संयम और नेतृत्व क्षमता दिखाई और मैदान पर बेहतरीन वापसी की। लेकिन 2021 में एक पुराना विवाद उनके करियर पर भारी पड़ गया।

 निजी चैट ने छीनी कप्तानी

टिम पेन ने साल 2017 में एक महिला सहकर्मी को आपत्तिजनक मैसेज और अश्लील तस्वीरें भेजीं थीं। यह मामला उस समय दबा रह गया, लेकिन चार साल बाद 2021 में यह सोशल मीडिया पर सामने आया। इसके तुरंत बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया बोर्ड की जांच में उन्हें क्लीन चिट मिली, फिर भी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने पद छोड़ा। बोर्ड ने भी उनके फैसले का सम्मान करते हुए कहा था कि “हमें खेद है कि उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।”

 माफी और रिटायरमेंट

टिम पेन ने मीडिया के सामने आकर माफी मांगी और कहा, "मैंने चार साल पहले जिस महिला को मैसेज भेजे थे, उनसे उस वक्त भी माफी मांगी थी और आज भी माफी मांगता हूं। कप्तानी छोड़ना मेरे लिए कठिन था, लेकिन क्रिकेट, मेरे परिवार और मेरे लिए यही सही था।" इसके कुछ समय बाद, 17 मार्च 2023 को पेन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।

 टिम पेन की कहानी क्यों है अहम?

टिम पेन की कहानी हमें याद दिलाती है कि एक कप्तान का दायित्व सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं होता। निजी जिंदगी की छोटी-सी चूक भी करियर को प्रभावित कर सकती है। उन्होंने न सिर्फ जिम्मेदारी उठाई, बल्कि संयम और आत्मगौरव से विदाई भी ली।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News