नई दुल्हन के घर बार-बार आता था युवक, अश्लील वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल फिर एक दिन कर दी ये हरकत
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 02:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवविवाहिता के साथ अश्लील हरकतें, ब्लैकमेलिंग और धमकी की घटना सामने आई है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। हैरानी की बात यह है कि आरोपी केवल युवक ही नहीं बल्कि उसके माता-पिता भी इस पूरे षड्यंत्र में शामिल हैं। जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला का पति नौकरी के सिलसिले में अक्सर बाहर रहता है। इस दौरान गांव का ही युवक प्रवेश राय महिला के घर अक्सर आता-जाता था। धीरे-धीरे उसने महिला का विश्वास जीता और फिर उसकी कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो चोरी से बना लिए और उस फेसबुक पर डाल दिया। फिर एक दिन अश्लील वीडियो बनाकर महिला को ब्लैकमेल करके एक दिन बदनामी का डर दिखाकर उससे लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने ले लिए गए।
परिवार को भी शामिल किया ब्लैकमेलिंग में
मामला यहीं नहीं रुका। आरोप है कि प्रवेश राय ने अपने माता-पिता – सुनील राय और राजकुमारी को महिला के घर भेजा। उन्होंने महिला को धमकी दी कि अगर वह उनकी बात नहीं मानेगी तो वे वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। महिला को बदनामी का डर दिखाकर उससे लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने ले लिए गए। महिला ने जब पुलिस में शिकायत दी तब उसने बताया कि आरोपी युवक बार-बार उसके घर आकर शारीरिक रूप से अश्लील हरकतें करता था। जब महिला ने विरोध किया तो वह उसे धमकी देता कि उसके पति और छोटे बच्चे को जान से मार देगा।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी फरार
फिलहाल चारों आरोपी फरार हैं। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।