Weather Alert: तूफान ने ली 80 जानें! 22 राज्यों में बारिश का अलर्ट, उड़ानें डायवर्ट, फसलें बर्बाद

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 09:43 AM (IST)

नेशलन डेस्क:  देश के कई हिस्सों में शुक्रवार शाम को मौसम ने अचानक करवट ली। मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली समेत 22 राज्यों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण यह परिवर्तन देखने को मिल रहा है। कुछ राज्यों में ओले गिरने और बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। तेज तूफान और बिजली गिरने से उत्तर प्रदेश और बिहार सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। यूपी में 22 और बिहार में 58 लोगों की जान चली गई। इसके अलावा हरियाणा और झारखंड में भी दो-दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

दिल्ली में डायवर्ट हुई 15 उड़ानें

राजधानी दिल्ली में भी शुक्रवार शाम को मौसम अचानक बिगड़ गया। तेज आंधी चलने लगी और इसके बाद बारिश ने लोगों को राहत दी। लेकिन इस वजह से 15 से अधिक फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा। कई जगहों पर पेड़ और साइनबोर्ड गिरने से ट्रैफिक प्रभावित हुआ।

हरियाणा में भारी अलर्ट, कई लोग घायल

हरियाणा के 18 जिलों में बारिश और आंधी का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गुरुग्राम में साइनबोर्ड गिरने से दो लोग घायल हो गए। राज्य सरकार ने आपदा नियंत्रण टीमों को सतर्क कर दिया है।

मध्यप्रदेश और राजस्थान में आज भी रहेगा असर

एमपी के 31 जिलों में आज भी बारिश और ओले गिरने की संभावना है। वहीं राजस्थान में धूलभरी आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। जयपुर समेत कई जिलों में चेतावनी जारी की गई है।

फसलों को भारी नुकसान

तूफान और बारिश से किसानों को भी बड़ा नुकसान हुआ है। खेतों में पानी भर जाने और तेज हवाओं से खड़ी फसलें गिर गईं। खासकर यूपी, बिहार और एमपी में गेहूं और आम की फसलों को भारी क्षति पहुंची है।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने लोगों को आगाह किया है कि आने वाले तीन दिन और खराब मौसम की संभावना है। इस दौरान बिजली गिरने की आशंका भी बनी रहेगी। ग्रामीण इलाकों के लोगों को सावधानी बरतने और खुले में न निकलने की सलाह दी गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News