टीवी और फिल्मों के दिग्गज अभिनेता 70 साल के टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक...

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 01:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: टीवी और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टीकू तलसानिया की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, उनकी हालत गंभीर है और हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल डॉक्टर उनकी सेहत की स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहे हैं और तबीयत खराब होने के सटीक कारणों का पता लगाने में जुटे हैं।

70 वर्षीय टीकू तलसानिया इंडस्ट्री के वरिष्ठ और प्रिय कलाकारों में से एक हैं। उनके परिवार से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

कॉमेडी का बेमिसाल सफर
1954 में जन्मे टीकू तलसानिया ने 1984 में टीवी शो 'ये जो है जिंदगी' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। 1986 में फिल्म 'प्यार के दो पल' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। अपनी चार दशक लंबी यात्रा में उन्होंने दर्शकों का दिल जीतने वाले कई किरदार निभाए।

टीकू तलसानिया खास तौर पर अपने शानदार कॉमिक रोल्स के लिए जाने जाते हैं। उनकी कॉमेडी की टाइमिंग और डायलॉग डिलीवरी दर्शकों को हमेशा गुदगुदाती रही है। उन्होंने 'एक से बढ़कर एक', 'हुकूम मेरे आका', 'गोलमाल है भाई सब गोलमाल है', 'सजन रे झूठ मत बोलो' जैसे लोकप्रिय टीवी शोज़ में काम किया।

हिट फिल्मों की लंबी लिस्ट
टीकू तलसानिया को 'दिल है कि मानता नहीं', 'अंदाज अपना अपना', 'इश्क', 'देवदास', 'पार्टनर', 'धमाल', 'स्पेशल 26' जैसी फिल्मों में उनके यादगार अभिनय के लिए भी सराहा गया है।

दर्शक और इंडस्ट्री के साथी कलाकार उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। उनके चाहने वालों को उम्मीद है कि वे इस मुश्किल समय से जल्द उबरकर फिर से अपने प्रशंसकों के बीच नजर आएंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News