डोली की जगह उठी अर्थी... शादी के चंद घंटों पहले दुल्हन को आया हार्ट अटैक, मातम में बदलीं खुशियां
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 01:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एक ओर जहां घर में शादी की तैयारियों के बीच रौनक और हंसी-ठिठोली चल रही थी, वहीं चंद घंटों में वह माहौल मातम में तब्दील हो गया। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में 20 वर्षीय दीक्षा की शादी से ठीक पहले अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। सोमवार को मुरादाबाद से बारात पहुंचनी थी, लेकिन उससे पहले रविवार देर रात यह हृदयविदारक घटना घट गई।
नाच-गाने के बाद सोने चले गए सब
इस्लामनगर के नूरपुर पिनौनी गांव की निवासी दीक्षा, जो अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी, की शादी मुरादाबाद निवासी युवक से तय हुई थी। रविवार रात तक घर में हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्में चल रही थीं। परिवार और रिश्तेदारों के बीच जश्न का माहौल था। सभी लोग देर रात नाच-गाने के बाद सोने चले गए।
रात डेढ़ बजे अचानक बिगड़ी तबीयत
परिजनों के अनुसार, रात करीब डेढ़ बजे दीक्षा को पेट में तेज दर्द उठा और वह शौचालय गई, जहां उसकी हालत बिगड़ गई। सांसें तेज चलने लगीं और कुछ ही देर में उसकी गर्दन अकड़ गई। परिजन तुरंत पास के डॉक्टर के पास भागे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दीक्षा की मौके पर ही मौत हो गई।
हार्ट अटैक की आशंका
परिवार वालों ने बताया कि दीक्षा को पहले से दिल की बीमारी थी और दिल्ली में उसका इलाज चल रहा था। प्राथमिक जानकारी के आधार पर हार्ट अटैक को मौत का कारण माना जा रहा है।
उत्साह से ली थीं आखिरी तस्वीरें
बीए की छात्रा दीक्षा ने शादी की सभी रस्मों में उत्साह से भाग लिया था। हल्दी और मेहंदी के दौरान ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की गई थीं। उन तस्वीरों में उसकी मुस्कान अब पूरे गांव को भावुक कर रही है।
बारात की जगह शोक
जिस घर को सोमवार को बारात से गुलजार होना था, वहां अब मातम पसरा हुआ है। जैसे ही लड़की की मौत की खबर लड़के वालों को दी गई, वहां भी गहरा शोक फैल गया। दोनों परिवारों की खुशियां पल भर में गम में बदल गईं।