TikTok ने भारत में निकाली वैकेंसी, ऑफिस में इन कामों के लिए चाहिए लोग

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 10:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय चीन के दौरे पर हैं, जहां वे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। पीएम मोदी की इस यात्रा के बीच, उनकी पेरेंट कंपनी बाइटडांस ने भारत में दो नौकरियों के लिए वैकेंसी निकालकर टिकटॉक की वापसी की अटकलों को फिर से हवा दे दी है।

टिकटॉक की वापसी पर विरोधाभासी खबरें

पिछले कुछ दिनों से टिकटॉक के भारत में वापसी की चर्चाएं चल रही हैं। इस बीच, बाइटडांस द्वारा गुड़गांव ऑफिस के लिए नौकरी की पेशकश ने इन अटकलों को और बढ़ा दिया है। हालांकि, भारतीय अधिकारियों ने इन खबरों पर विराम लगाते हुए कहा था कि निकट भविष्य में इस ऐप की वापसी की कोई संभावना नहीं है। बाइटडांस ने भी पुष्टि की है कि भारत में अभी भी ऐप पर प्रतिबंध लगा हुआ है।

किन पदों के लिए निकली वैकेंसी?

बाइटडांस ने लिंक्डइन पर अपने गुड़गांव कार्यालय के लिए दो पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इनमें एक कंटेंट मॉडरेटर (बंगाली जानने वाला) और दूसरा वेलबीइंग पार्टनरशिप एंड ऑपरेशंस लीड का पद शामिल है। 29 अगस्त, 2025 को जारी हुई इन नौकरियों के लिए तीन दिनों के भीतर 100 से अधिक लोग आवेदन कर चुके हैं।

सरकार ने किया स्पष्ट

साल 2020 में भारत और चीन के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के कारण टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके बाद से यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है। बाइटडांस की वेबसाइट भले ही भारत में खुल रही हो, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भी स्पष्ट कर दिया है कि भारत में टिकटॉक के आने की खबरें गलत हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News