पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जमात उद दावा के तीन सदस्य गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 04:25 PM (IST)


लाहौर: गैरकानूनी संगठन जमात उद दावा के दो संदिग्ध सदस्यों को आतंक के वित्त पोषण के आरोप में पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने एक वक्तव्य में कहा कि कि उसकी पंजाब इकाई ने मुजफ्फरगढ़ में खुफिया सूचना पर आधारित एक अभियान चलाया। वक्तव्य में कहा गया कि हाफिज सईद द्वारा स्थापित संगठन के दो सदस्यों को आतंक के वित्त पोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

 

वक्तव्य के अनुसार," गैरकानूनी संगठन जमात उद दावा के लिए धन इकट्ठा कर रहे थे। इस सूचना के आधार पर सीटीडी के दल ने छापा मारा और वजिदुल्लाह और मुहम्मद अली नामक दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।"  आरोपियों के पास से आतंक के वित्त पोषण संबंधी पर्चे और रसीदें बरामद की गई हैं। सीटीडी ने कहा,"च शुरू कर दी गई है और जमात उद दावा और फलह ए इंसानियत फॉउंडेशन (एफआईएफ) गिरोह के बीच संबंधों खंगाले जा रहे हैं।"

 

एफआईएफ, जमात उद दावा का ही एक संगठन है जिसकी स्थापना सईद ने की थी। इस बीच पाकिस्तान की एक अदालत ने जमात उद दावा के चार सदस्यों को आतंक के वित्त पोषण के मामले में दोषी करार दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News