माता चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेककर घर लौट रहे 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत.... तीनों मृतक शादीशुदा थे

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 07:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अमृतसर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह एक गंभीर हादसा हुआ। गांव टांगरा के पास मुच्छल वाले मोड़ पर चालक को नींद का झोंका आने के कारण कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार में सवार 3 दोस्तों की मौत हो गई। ये तीनों युवक हिमाचल प्रदेश स्थित माता चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेककर वापस अमृतसर लौट रहे थे।

मृतकों की पहचान:
राम वडेरा (वृंदावन गार्डन निवासी)
सौरव मेहरा (वृंदावन गार्डन निवासी)
मनीष लोहिया (आकाश एवेन्यू निवासी)

घटना सुबह 10:30 बजे हुई जब कार (पीबी 02-ईएच 6368) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए।  और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। राम वडेरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनीष लोहिया ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। सौरव मेहरा की शाम 4 बजे अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। तीनों मृतक 30 से 32 वर्ष की आयु के और शादीशुदा थे। पुलिस और सड़क सुरक्षा बल ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटाया और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News