इस बार लाखों आदिवासी मांओं के साथ मन रहा जन्मदिन, मां जब ये नजारा देखेगी तो उन्हें प्रसन्नता होगी: PM मोदी
punjabkesari.in Saturday, Sep 17, 2022 - 03:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अपने जन्मदिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के आदिवासीबहुल श्योपुर जिले आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि इस बार उनका जन्मदिन अपनी मां के साथ नहीं, बल्कि लाखों आदिवासी माताओं और बहनों के साथ मन रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि मेरे जन्मदिन को याद किया गया। मुझे ज्यादा याद नहीं है, लेकिन सुविधा रही और इस दिन कार्यक्रम नहीं होता तो आमतौर पर मेरा प्रयास रहता कि मैं अपनी मां के पास जाऊं। उनका चरण छू कर आशीर्वाद लूं।
लाखों माताओं का आशीर्वाद, मेरी ताकत और प्रेरणा है
आज मां के पास नहीं जा सका, लेकिन मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल के अंदर समाज के गांव-गांव में मेहनत करने वाली लाखें माताएं आज मुझे आशीर्वाद दे रही हैं।'' उन्होंने आगे कहा, ‘‘ ये दृश्य आज जब मेरी मां देखेंगी तो उन्हें जरूर संतोष होगा कि लाखों माताओं ने मुझे आशीर्वाद दिया है। उन्हें प्रसन्नता होगी। आपका आशीर्वाद हम सब के लिए बहुत बड़ी ताकत है, बड़ी ऊर्जा है, प्रेरणा है। मेरे लिए तो देश की मां, बहनें, बेटियां, मेरा सबसे बड़ा रक्षा कवच हैं। शक्ति का स्रोत हैं। मेरी प्रेरणा हैं।''
इससे पहले सुबह मोदी ने मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में नामीबिया से भारत में बसाने के लिए ‘प्रोजेक्ट चीता' के तहत लाए गए चीतों को विशेष बाड़े में छोड़ा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली शताब्दी के भारत और इस शताब्दी के 'नए भारत' में एक बहुत बड़ा अंतर हमारी नारी शक्ति के प्रतिनिधित्व के रूप में आया है। उन्होंने कहा कि आज के नए भारत में पंचायत भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक नारी शक्ति का परचम लहरा रहा है।