Corona Free State In India: ‘कोरोना-मुक्त'' हुआ ये स्टेट, नहीं है एक भी एक्टिव केस

punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2022 - 02:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पुडुचेरी में कोविड-19 का एक भी उपचाराधीन मरीज नहीं है और केन्द्र शासित प्रदेश अब ‘कोविड-मुक्त' हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक जी. श्रीरामुलु ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में पुडुचेरी, कराइकल, यानम और माहे जिले में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया।

श्रीरामुलु ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोई नया मामला सामने नहीं आया और एकमात्र उपचाराधीन मरीज के ठीक होने के बाद अब केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण का एक भी सक्रिय मामला नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हम कह सकते हैं कि पुडुचेरी अब कोविड-मुक्त है।'' निदेशक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पिछले 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग ने 212 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की, जिसमें से एक भी संक्रमित नहीं पाया गया।

पुडुचेरी में आए कुल इतने मामले
केन्द्र शासित प्रदेश में अभी कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,65,774 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1,63,812 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। पुडुचेरी में संक्रमण से अभी तक 1,962 लोगों की मौत हुई है। पुडुचेरी में अभी तक 22,28,522 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और संक्रमण दर शून्य है।

केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत और मरीजों के ठीक होने की दर 98.82 प्रतिशत है। निदेशक ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि स्वास्थ्य विभाग अभी तक 16,39,293 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दे चुका है। इनमें से 9,50,199 लोगों को पहली खुराक, 6,74,863 लोगों को दूसरी खुराक और 14,231 लोगों को ‘बूस्टर' खुराक दी जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News