AI War in India: OpenAI और ये टेक दिग्गज भारतीय यूजर्स को फ्री में प्रीमियम सर्विस? जानिए इसके पीछे की वजह
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 05:06 PM (IST)
OpenAI And Perplexity: दुनिया की सबसे बड़ी AI कंपनियां OpenAI, Google और Perplexity के बीच भारत में एक युद्ध शुरु हो गया हैं। इसी टक्कर के बीच ये टेक दिग्गज भारत के 73 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स को अपनी प्रीमियम सेवाएं फ्री में दे रही हैं। विश्लेषकों का मानना है कि इस उदारता के पीछे असली मकसद भारत के विशाल और भाषाई विविधता वाले Training Data पर कब्जा करना है।
मुफ्त सेवाओं की बाढ़: कौन क्या दे रहा है?
-
Google: रिलायंस जियो के 5 करोड़ ग्राहकों को अपना $400 वाला Gemini AI Pro सब्सक्रिप्शन 18 महीने के लिए फ्री दे रहा है।
-
OpenAI: भारत में अपना ChatGPT Go प्लान पूरी तरह फ्री कर दिया है, जिसकी ग्लोबली कीमत $54 है।
-
Perplexity: एयरटेल यूजर्स को अपना $200 वाला 'Pro Tools' एक साल के लिए फ्री दे रहा है।

एक्टिव यूजर्स की संख्या बढ़ी
सेंसर टॉवर के आंकड़ों के अनुसार मुफ्त प्लान के कारण भारत में ChatGPT के दैनिक सक्रिय यूजर्स की संख्या एक साल में 607% बढ़कर 73 मिलियन हो गई है, जो अमेरिका से भी दोगुना है। वहीं रिलायंस जियो के साथ साझेदारी के बाद गूगल जेमिनी (Gemini) के यूजर्स में 15% की बढ़ोतरी देखी गई है।
डेटा है असली 'ईंधन'
विशेषज्ञों का कहना है कि भारत की सैकड़ों भाषाओं और बोलियों का डेटा एआई मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए सोने की खान जैसा है। 'फ्यूचर शिफ्ट लैब्स' के अनुसार मुफ्त प्लान के जरिए कंपनियां भारतीय यूजर्स के व्यवहार और संचार पैटर्न को समझ रही हैं, जो मौजूदा वैश्विक डेटा सेट में उपलब्ध नहीं है। हालांकि कुछ जागरूक यूजर्स data Privacy को लेकर चिंतित हैं और 'ऑप्ट-आउट' जैसे विकल्पों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
