Lionel Messi India Tour: 14 साल बाद भारत आए GOAT मेसी, फुटबॉल खेला…और राहुल गांधी से भी हुई खास मुलाकात
punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 02:05 PM (IST)
नेशनल डेस्क: लियोनेल मेसी 14 साल बाद भारत आए और उनके इंडिया टूर की शुरुआत कोलकाता से हुई। सॉल्ट लेक स्टेडियम में मात्र 10 मिनट के लिए नजर आने पर फैंस नाराज हो गए और स्टेडियम में हंगामा हुआ। कुर्सियां और बोतलें फेंकी गईं, जिससे सुरक्षा कर्मियों के लिए हालात संभालना मुश्किल हो गया।
हैदराबाद में मिला सम्मान
कोलकाता की परेशानी के बाद हैदराबाद में मेसी का स्वागत बेहद व्यवस्थित और उत्साहपूर्ण रहा। फैंस ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनका इंडिया टूर का दूसरा चरण सफल रहा।
तेलंगाना CM के साथ फुटबॉल मैच
13 दिसंबर की शाम मेसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सीएम के साथ एक छोटा एक्सहिबिशन फुटबॉल मैच खेला। मैच में मेसी ने गेंद के साथ अपने जादू का प्रदर्शन किया।
राहुल गांधी से मुलाकात
हैदराबाद में मेसी ने कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी से भी मुलाकात की। इस दौरान मेसी ने राहुल को अर्जेंटीना फुटबॉल टीम की खास जर्सी गिफ्ट की। यह मोमेंट फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय रहा।
इंडिया टूर का दूसरा चरण सफल
हैदराबाद में मेसी का कार्यक्रम व्यवस्थित रहा और उन्होंने दर्शकों के साथ किया। कोलकाता की शुरुआती गड़बड़ी के बाद यह चरण उनके इंडिया टूर का सफल अध्याय माना जा रहा है।
कोलकाता की परेशानी के बाद सफलता
कोलकाता में मेसी केवल 10 मिनट के लिए स्टेडियम में नजर आए थे, जिससे फैंस नाराज हो गए और हंगामा शुरू हो गया। इसके विपरीत, हैदराबाद में कार्यक्रम व्यवस्थित और सफल रहा।
