ओमान में पीएम मोदी का ऐतिहासिक भाषण, बोले- राजधानी मस्कट में बसता है Mini India

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 01:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमान की राजधानी मस्कट में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए एक ऐतिहासिक भाषण दिया। अपने भावनात्मक और उत्साहपूर्ण संबोधन में पीएम मोदी ने मस्कट को ‘मिनी इंडिया’ करार दिया और कहा कि यहां की गलियों, संस्कृति और लोगों में भारत की झलक साफ दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि ओमान में बसे भारतीय न केवल भारत की पहचान हैं, बल्कि दोनों देशों के बीच मजबूत सेतु का काम कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने अपने भाषण में भारत और ओमान के प्राचीन संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों देशों के रिश्ते सदियों पुराने हैं, जो व्यापार, संस्कृति और आपसी विश्वास पर आधारित रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय समुदाय ने ओमान के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और यहां की अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यापार क्षेत्रों में भारतीयों की भूमिका सराहनीय रही है।

प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों को भारत की सॉफ्ट पावर बताते हुए कहा कि उनकी मेहनत, संस्कार और अनुशासन भारत की छवि को वैश्विक स्तर पर मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आज भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और ‘विकसित भारत’ के संकल्प में विदेशों में बसे भारतीयों की भूमिका बेहद अहम है।

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने ओमान सरकार का भी आभार जताया और कहा कि भारतीयों को यहां सम्मान, सुरक्षा और अवसर मिलना दोनों देशों की दोस्ती की गहराई को दर्शाता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारत सरकार प्रवासी भारतीयों के हितों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पीएम मोदी के इस संबोधन को भारत-ओमान संबंधों में एक नई ऊर्जा भरने वाला कदम माना जा रहा है, जिसने प्रवासी भारतीयों


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News