IMD Warning: उत्तर भारत में कोल्ड टॉर्चर, सर्दी के सितम ने बढ़ाई आफत, जानें अपने राज्य का हाल?

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 12:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्य इस समय शीतलहर (Cold Wave) की चपेट में हैं। मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिन और भी भारी पड़ सकते हैं क्योंकि कोहरे के साथ-साथ अब पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया है।

कोहरे का येलो अलर्ट और Visibility का संकट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार और सोमवार के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। घने कोहरे के कारण सड़क, रेल और हवाई सफर पर बुरा असर पड़ रहा है। सुबह और रात के समय विजिबिलिटी (दृश्यता) काफी कम रहने के कारण कई ट्रेनें और उड़ानें देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 4 दिनों तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे जिससे दिन के तापमान में भी गिरावट आएगी।

PunjabKesari

राज्यों के अनुसार मौसम का हाल

1. उत्तर प्रदेश: कड़ाके की ठंड और धुंध

यूपी में ठंड ने रौद्र रूप धारण कर लिया है।

पश्चिमी यूपी: यहां 26 और 27 दिसंबर को घना कोहरा छाने का अनुमान है।

पूर्वी यूपी: यहां 22, 26 और 27 दिसंबर को कोहरे की स्थिति गंभीर रहेगी। आज यानी 21 दिसंबर को कई जिलों में भीषण ठंड का अलर्ट है।

 

यह भी पढ़ें: Chillai Kalan Kashmir: कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और भारी बारिश, हुई चिल्ला-ए-कलां की शुरुआत

 

2. उत्तराखंड: बर्फबारी और बारिश

पहाड़ों पर बर्फबारी ने मैदानों की ठिठुरन बढ़ा दी है।

मैदानी इलाके: देहरादून, हरिद्वार, रुड़की और ऋषिकेश में घने कोहरे का येलो अलर्ट है।

ऊंचाई वाले क्षेत्र: 3500 मीटर से ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

PunjabKesari

3. पंजाब और हरियाणा

इन दोनों राज्यों में 25 से 27 दिसंबर के बीच कोहरे का सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा। शीतलहर के कारण यहां पारा सामान्य से नीचे रह सकता है।

4. कश्मीर: बर्फबारी का अलर्ट

कश्मीर में 21 दिसंबर को कहीं-कहीं भारी बर्फबारी हो सकती है जिससे तापमान शून्य से काफी नीचे जाने की आशंका है।

PunjabKesari

सावधानी बरतने की सलाह

मौसम विभाग ने लोगों को यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतने को कहा है। कोहरे में गाड़ी चलाते समय हेडलाइट्स और फॉग लाइट्स का सही इस्तेमाल करें और लंबी दूरी की यात्रा से पहले अपनी ट्रेन या फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News