BJP ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर आप, कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार, कही ये बड़ी बात

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 08:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की समस्या के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने गुरुवार को वायु और जल प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि शीला दीक्षित सरकार के समय से ही 2009 के बाद से दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने लगा था और नालों पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाने में विफलता के चलते यमुना नदी तो 2009 से पहले ही एक गंदे नाले में बदल गयी थी।

उन्होंने कहा कि 2007-09 के बीच राष्ट्रमंडल खेलों के नाम पर दिल्ली में अंधाधुंध निर्माण की अनुमति दी गयी जिसके चलते 2009 के आसपास से ही दिल्ली का वायु प्रदूषण स्तर पूरे साल खतरे के निशान से ऊपर रहा और फिर आज तक यह काबू में नही आया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट ना लगाने और ड्रेनेज मास्टर प्लान ना बनाने के लिये कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी का 27 वर्ष का शासन जिम्मेदार है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News