Delhi Pollution: दिल्ली में खतरनाक प्रदूषण के चलते दिग्गज फार्मा कंपनी के अधिकारी का बड़ा कदम, अपने पद से दिया इस्तीफा
punjabkesari.in Sunday, Dec 28, 2025 - 09:11 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने राजधानी के निवासियों की सेहत और जीवन पर गंभीर असर डालना शुरू कर दिया है। इसी कारण अकूम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स के प्रेसिडेंट फाइनेंस राजकुमार बाफना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कंपनी ने कहा कि बाफना ने दिल्ली में खतरनाक प्रदूषण स्तर को कारण बताते हुए पद छोड़ने का फैसला किया है। बाफना 31 दिसंबर, 2025 से अपने पद से मुक्त होंगे।

इस्तीफे में अधिकारी ने क्या कहा
बाफना ने अपने इस्तीफे में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर सुमीत सूद को लिखा कि दिल्ली के प्रदूषण स्तर के कारण वह पद छोड़ रहे हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि उन्हें जल्द से जल्द पद से हटा दिया जाए और यदि इस बदलाव में उनकी मदद की जरूरत पड़े, तो वह तैयार हैं। CFO सुमीत सूद ने बाफना का इस्तीफा स्वीकार करते हुए कहा कि उनकी सेहत को देखते हुए उन्हें रोकना संभव नहीं है।

दिल्ली में प्रदूषण का गंभीर स्तर
पिछले कुछ हफ्तों में दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार 'बहुत खराब' और 'गंभीर' श्रेणी में रही। रविवार सुबह 6 बजे शहर का AQI 391 रिकॉर्ड किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में प्रदूषण स्तर इस प्रकार था:
आनंद विहार: 445
पटपड़गंज: 425
नेहरू नगर: 433
शादीपुर: 445
मुंडका: 413
IGI एयरपोर्ट: 320
सर्दियों की धुंध और स्मॉग की घनी चादर ने शहर के कई हिस्सों को ढक रखा है। इस स्थिति के कारण स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं और दैनिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं।

GRAP के तहत पाबंदियां
राजधानी में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) लागू किया गया है। प्रदूषण बढ़ने पर निर्माण कार्यों पर रोक, वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध और अधिक प्रदूषण वाले दिनों में वर्क-फ्रॉम-होम तथा स्कूल एडवाइजरी लागू की जाती हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि प्रदूषण को नियंत्रण में रखने के लिए GRAP स्टेज-4 के तहत दो पाबंदियां स्थायी रूप से जारी रहेंगी।
