भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष थमा, गुजरात में इन हवाई अड्डों को फिर से उड़ानों के लिए खोला गया

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 06:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के सीमावर्ती जिले कच्छ के तीन हवाई अड्डों सहित सात हवाई अड्डे सोमवार सुबह यात्री विमानों के लिए फिर खोल दिए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष के कारण नौ मई को राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तथा पोरबंदर, जामनगर, केशोद (जूनागढ़ जिला) और भुज, मुंद्रा और कांडला (कच्छ जिला) हवाई अड्डों को नागरिक विमानों के लिए बंद कर दिया गया था। राजकोट हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न 10:20 बजे हवाई अड्डों को नागरिक उड़ानों के लिए खोल दिया गया है।


भुज हवाई अड्डा के निदेशक नवनीत कुमार गुप्ता ने बताया, ‘‘भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण की घोषणा के बाद कच्छ में भुज, मुंद्रा और कांडला हवाई अड्डे अब खुल गए हैं।'' जामनगर हवाई अड्डा के निदेशक डी के सिंह ने भी हवाई अड्डे को यात्री विमानों के लिए फिर से खोलने की पुष्टि की।

बता दें कि नौ मई को देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में 32 हवाई अड्डे सुरक्षा कारणों से बंद कर दिए गए थे। भारत और पाकिस्तान के बीच सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने पर सहमति बनी है।

ये भी पढ़ें...
CM उमर अब्दुल्ला बोले- पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण घर छोड़कर गए लोग अब वापस लौट सकते हैं

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में हाल की पाकिस्तानी गोलाबारी से युद्ध जैसे हालात पैदा हुए और जो लोग अपने घर छोड़ गए थे, वे वापस आ सकते हैं क्योंकि दोनों देशों के बीच अब एक सैन्य सहमति बन गई है। अब्दुल्ला ने पाकिस्तानी सेना के जारी दुष्प्रचार को भी खारिज करते हुए कहा कि पड़ोसी देश इसे जारी रखेगा, लेकिन वास्तविकता दुनिया को पता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News