IND vs PAK: पाकिस्तान के ये 4 खिलाड़ी बन सकते हैं भारत के लिए मुसीबत, टीम इंडिया को रहना होगा चौकन्ना
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 06:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 2025 एशिया कप के लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं और अब सुपर-4 राउंड शुरू हो चुका है। सुपर-4 में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें पहुंची हैं। आज सुपर-4 के दूसरे मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई में आमने-सामने होंगी। लीग स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को आसानी से हराया था, लेकिन सुपर-4 में पाकिस्तान टीम उलटफेर कर सकती है। ऐसे में टीम इंडिया को पाकिस्तान के चार मुख्य खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा।
शाहीन अफरीदी: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी इस एशिया कप में बल्ले से भी जमकर रन बना रहे हैं। उन्होंने निचले क्रम में काफी तेजी से रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ लीग मैच में शाहीन ने चार छक्के लगाए थे। इसके अलावा यूएई के खिलाफ भी उन्होंने अहम रन जुटाए थे। आज का मैच पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी बहुत अहम होंगे क्योंकि वे गेंद और बल्ले दोनों से टीम को बड़ा फायदा पहुंचा सकते हैं।
अबरार अहमद: मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद इस टूर्नामेंट में अपनी दमदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने मैचों में मात्र 3.51 रन प्रति ओवर दिए हैं। कई बड़े बल्लेबाज भी अबरार की गेंदबाजी के आगे हताश नजर आए हैं। हालांकि, अबरार ज्यादा विकेट नहीं ले पाए हैं, लेकिन उनकी स्पिन गेंदबाजी टीम के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है।
हारिस रऊफ: स्पीड गेंदबाज हारिस रऊफ लीग स्टेज में भारत के खिलाफ नहीं खेले थे, लेकिन आज के मैच में वह टीम में वापस आ सकते हैं। अपनी तेज रफ्तार से हारिस रऊफ कई बड़े बल्लेबाजों को परेशान कर चुके हैं। अगर वह आज खेलते हैं तो भारतीय बल्लेबाजों के लिए कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं।
फखर जमान: फखर जमान पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर सकते हैं। लीग स्टेज में भारत के खिलाफ फखर ने ज्यादा रन नहीं बनाए थे, लेकिन उन्होंने तीन चौके जरूर लगाए थे, जिससे उनकी ताकत साफ दिखी थी। भारतीय गेंदबाजों के लिए फखर जमान को जल्दी आउट करना आज बहुत जरूरी होगा।