कश्मीर मुद्दे पर तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को नकारा, सिर्फ POK सौंपने पर पाक से होगी बात: भारत
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 05:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर संघर्ष विराम लागू होने के बावजूद कूटनीतिक विवाद जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच शांति को लेकर स्वागत जताया और कश्मीर के पुराने मुद्दे पर मध्यस्थता का प्रस्ताव दिया था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसका स्वागत किया, लेकिन भारत ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
भारत ने साफ कहा है कि कश्मीर के मुद्दे पर उनका रुख बिल्कुल स्पष्ट है और वह किसी भी तीसरे देश की दखलअंदाजी स्वीकार नहीं करेंगे। भारत का कहना है कि अगर पाकिस्तान आतंकवादियों को सौंपना चाहता है, तो बातचीत के लिए दरवाजे खुले हैं।
हालांकि, भारत ने यह भी कहा कि वह सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को वापस लेने पर बातचीत करेगा। इसके अलावा किसी भी अन्य मुद्दे पर बातचीत नहीं की जाएगी और न ही वह किसी की मध्यस्थता चाहते हैं।