ईद की नमाज के दौरान राजस्थान में जमकर हुआ बवाल, झड़प से तनाव की स्थिति
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 01:49 PM (IST)

नेशलन डेस्क: राजस्थान के टोंक जिले में भी ईद के दिन तनाव की स्थिति बन गई। नमाज के बाद हजारों लोग ट्रक स्टैंड पर इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे, जिससे जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाईवे और दूदू-छाण स्टेट हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने भीड़ को हटाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी पुलिस से उलझने लगे, इस झड़प से तनाव की स्थिति बन गई। स्थिति बिगड़ते देख प्रशासन ने संयम से काम लेते हुए समझाइश की, जिसके बाद पहले जयपुर-भीलवाड़ा हाईवे और फिर दूदू-छाण हाईवे से जाम हटाया गया। इन घटनाओं को देखते हुए राजस्थान पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन का कहना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।
ईद का जश्न शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील
स्थानीय प्रशासन और धार्मिक नेताओं ने लोगों से अपील की है कि वे ईद का जश्न शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं और अफवाहों पर ध्यान न दें। साथ ही, पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।