बांग्लादेश में बढ़ा तनाव! भारतीय वीज़ा सेवाएं अस्थायी रूप से बंद

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 08:41 PM (IST)

नेशनल डेस्कः बांग्लादेश के दूसरे सबसे बड़े शहर चटगाँव में स्थित भारतीय वीज़ा एप्लीकेशन सेंटर (IVAC) ने अपनी सेवाओं को अगले आदेश तक अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है। यह फैसला क्षेत्र में बढ़ते तनाव और सुरक्षा कारणों को देखते हुए लिया गया है।

हिंसा और तनाव का मुख्य कारण
सूत्रों के अनुसार, यह तनाव प्रमुख युवा नेता शरीफ उसमान हादी की मौत के बाद पैदा हुआ है। हादी, जो पिछले साल शेख हसीना सरकार के खिलाफ हुए छात्र आंदोलनों के प्रमुख नेता थे, 12 दिसंबर को ढाका में चुनाव प्रचार के दौरान अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मार दी गई थी। उनका इलाज सिंगापुर में चल रहा था, लेकिन वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाएँ सामने आईं।

भारतीय दूतावास पर हमला और सुरक्षा
चटगाँव में सहायक भारतीय हाई कमिश्नर के निवास पर पत्थरबाजी की घटना हुई, जिसके बाद वीज़ा प्रक्रिया को 21 दिसंबर से रोकने का निर्णय लिया गया। सुरक्षा स्थिति को देखते हुए सिलहट में भारतीय हाई कमिश्नन और वीज़ा केंद्र के बाहर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं ताकि कोई तीसरी पार्टी इसका लाभ न उठा सके।

वीज़ा सेवाओं की बहाली
वीज़ा सेंटर (IVAC) ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद ही केंद्र को पुनः खोलने का कोई ऐलान किया जाएगा। शरीफ उसमान हादी 12 फरवरी को होने वाले आम चुनावों के लिए उम्मीदवार थे। उनकी मौत और मौजूदा हालात ने देश की राजनीतिक स्थिति को और नाजुक बना दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News