कांग्रेस नेताओं के समर्थकों में हिंसक झड़प, एक की मौत...बैनर लगाने को लेकर हुआ था विवाद
punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 11:12 PM (IST)
नेशनल डेस्कः कर्नाटक के बल्लारी जिले में राजनीतिक तनाव उस समय हिंसक हो गया, जब कांग्रेस के दो नेताओं के समर्थकों के बीच जोरदार झड़प हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दोनों पक्षों के कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
वाल्मीकि प्रतिमा अनावरण से पहले बैनर लगाने को लेकर विवाद
जानकारी के मुताबिक, 3 जनवरी को होने वाले महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता इलाके में बैनर और पोस्टर लगा रहे थे। इसी दौरान बैनर लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गया।
दो विधायकों के समर्थक आमने-सामने आए
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह झड़प बल्लारी सिटी विधायक नारा भरत रेड्डी और गंगावटी विधायक गाली जनार्दन रेड्डी के समर्थकों के बीच हुई। पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, फिर धक्का-मुक्की शुरू हो गई और बाद में पथराव होने लगा।
पत्थरबाजी में कई घायल, एक की मौत
हिंसा के दौरान दोनों गुटों के कई लोगों को चोटें आईं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पथराव और अफरा-तफरी के बीच एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान और मौत के सटीक कारण की जांच की जा रही है।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, हालात काबू में
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और किसी भी तरह की नई झड़प को रोकने के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है।
