Alcohol News : इस देश में पी जाती है सबसे ज्यादा शराब, जानिए भारत की स्थिति

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 10:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दुनिया भर में शराब पीने के पैटर्न में बड़ा अंतर देखने को मिलता है। यह फर्क किसी देश की संस्कृति, परंपराओं और आर्थिक हालात पर काफी हद तक निर्भर करता है। 2025 में जारी ग्लोबल डेटा के अनुसार, एक यूरोपीय देश ऐसा है जहां प्रति व्यक्ति शराब की खपत दुनिया में सबसे ज्यादा दर्ज की गई है। आइए जानते हैं वह कौन सा देश है और इस सूची में भारत कहां खड़ा है।

प्रति व्यक्ति खपत में रोमानिया पहले नंबर पर

2025 वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के मुताबिक, प्रति व्यक्ति शराब की खपत के मामले में रोमानिया दुनिया में पहले स्थान पर है। आंकड़ों के अनुसार, एक औसत रोमानियाई नागरिक हर साल करीब 17 लीटर शराब का सेवन करता है, जो वैश्विक औसत से कहीं अधिक है।

रोमानिया में क्यों इतनी ज्यादा शराब पी जाती है

रोमानिया में शराब को सिर्फ नशे के रूप में नहीं, बल्कि मेहमाननवाजी और सामाजिक परंपरा के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है। शादियों, अंतिम संस्कार, त्योहारों और पारिवारिक समारोहों में शराब परोसना आम बात है। यही वजह है कि यहां शराब पीना सामाजिक रूप से स्वीकार्य ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी प्रोत्साहित किया जाता है।

घर में बनी शराब ने बढ़ाई खपत

रोमानिया में शराब की ज्यादा खपत के पीछे एक अहम वजह घर में बनाई जाने वाली पारंपरिक शराब भी है। बेर या अंगूर से बनने वाली ‘तुइका’ जैसी शराब खासकर ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर तैयार की जाती है और नियमित रूप से पी जाती है। इससे देश में कुल शराब खपत का स्तर और भी ऊंचा हो जाता है।

हजारों साल पुरानी परंपरा और सस्ती शराब

रोमानिया में शराब बनाने का इतिहास 2000 साल से भी ज्यादा पुराना माना जाता है। यहां शराब की कीमतें अपेक्षाकृत कम हैं, वहीं बिना टैक्स वाली या अवैध शराब की आसान उपलब्धता भी खपत को बढ़ाने में भूमिका निभाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News