राजस्थान के कई इलाकों में छाया रहा घना कोहरा
punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 01:19 PM (IST)
नेशनल डेस्क। राजस्थान के अनेक जिलों में मंगलवार की सुबह कोहरा छाया रहा हालांकि बीते चौबीस घंटे में अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार चित्तौड़गढ़ में सोमवार रात न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
वहीं सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी (झुंझुनू) और अलवर में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री और टोंक के वनस्थली में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार जैसलमेर, हनुमानगढ़, बीकानेर और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा जिससे सुबह के समय दृश्यता काफी कम हो गई और आवाजाही प्रभावित हुई।
मौसम विभाग ने कहा कि इस हफ्ते पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि 24 दिसंबर को भी कुछ जगहों पर खासकर सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है। विभाग के अनुसार अभी बारिश का कोई अनुमान नहीं है लेकिन कोहरे के कारण कम दृश्यता से कुछ इलाकों में सुबह की आवाजाही प्रभावित हो सकती है।
