'यह गुरुकुल नहीं है...' प्रिंसिपल ने छात्र को तिलक लगाने से किया मना, मचा बवाल

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 03:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के शाहाबाद क्षेत्र स्थित बी.एन. डिग्री कॉलेज में एलएलबी फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र अमित यादव ने कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर उमर पर तिलक लगाकर कॉलेज आने के कारण दुर्व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया है। छात्र की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अमित यादव ने तहसील समाधान दिवस में उच्च अधिकारियों को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि वह धार्मिक आस्था के अनुसार तिलक लगाकर कॉलेज आए थे, लेकिन प्रिंसिपल डॉक्टर उमर ने कहा कि यह कोई गुरुकुल नहीं है और तिलक हटाकर ही कॉलेज में प्रवेश किया जा सकता है। अमित यादव का कहना है कि इस घटना से वह मानसिक रूप से आहत हुआ और इसी वजह से एलएलबी फर्स्ट सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भी भर नहीं पाया। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा का मंदिर होने के बावजूद इस प्रकार का व्यवहार उनके धार्मिक विश्वास और अधिकारों का उल्लंघन है।

तिलक लगाने पर किया गया दुर्व्यवहार
अमित यादव के इस आरोप के बाद शाहाबाद में मामले ने राजनीतिक और सामाजिक सरगर्मी भी पैदा कर दी। विश्व हिंदू परिषद की नगर इकाई के अध्यक्ष शुभम वाजपेयी, मंत्री अरुण गुप्ता और कई अन्य कार्यकर्ता बी.एन. डिग्री कॉलेज पहुंचे। उन्होंने छात्र के तिलक लगाने पर दुर्व्यवहार के आरोप पर विरोध जताते हुए प्रिंसिपल से आपत्ति दर्ज कराई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि कॉलेज शिक्षा का मंदिर है और किसी भी छात्र के साथ उसकी धार्मिक पहचान या आस्था के आधार पर दुर्व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में किसी भी छात्र के साथ इस तरह की घटना दोहराई गई, तो संगठन आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा।

कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर उमर ने स्वयं पर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने तिलक लगाए किसी भी छात्र को न तो रोका और न ही इस विषय में कोई टिप्पणी की। प्रिंसिपल ने बताया कि कॉलेज में सभी छात्रों के साथ समान व्यवहार किया जाता है और धार्मिक आस्था के आधार पर किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाता। इस मामले पर शाहाबाद के उप जिलाधिकारी अंकित तिवारी ने बताया कि उन्हें शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जांच में मामले की सभी पहलुओं को देखा जाएगा और यदि कहीं भी नियमों या कानून का उल्लंघन पाया गया तो उचित कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News