महाराष्ट्र में 4200 चूजों की मौत से मचा हड़कंप, कुछ दिन पहले 60 कौओं की हुई थी मौत... प्रशासन ने शुरू की जांच
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 03:11 PM (IST)
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के लातूर जिले में कुक्कुट पालन केंद्र (पोल्ट्री फार्म) में करीब 4,200 चूजे मृत पाए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इससे कुछ दिन पहले ही बर्ड फ्लू के कारण जिले में करीब 60 कौओं की मौत हो गई थी। अधिकारी ने बताया कि अहमदपुर तहसील के ढालेगांव में पांच से छह दिन के चूजों की मौत हो गई और बुधवार को शवों के नमूने पुणे के औंध स्थित राज्य पशु रोग निदान प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं।
पशुपालन उपायुक्त डॉ. श्रीधर शिंदे ने कहा कि उनकी टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है। अधिकारियों ने बताया कि चूजों की मौत दो तीन दिन में हुई और ‘पोल्ट्री फार्म' के मालिक ने अधिकारियों को इस संबंध में सूचना तुरंत नहीं दी, जिसके कारण संक्रमण फैल गया और 4,500 चूजों में से 4,200 की मौत हो गईं। अहमदपुर पशु चिकित्सालय के उपायुक्त डॉ. शिवाजी क्षीरसागर ने पोल्ट्री फार्मों के मालिकों से अपील की है कि वे अपने केंद्र का पंजीकरण कराएं और ऐसी घटनाओं की जानकारी स्थानीय अधिकारियों को दें।
अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में जिले के उदगीर शहर में करीब 60 कौवे मृत पाए गए थे। पुणे स्थित क्षेत्रीय रोग निदान प्रयोगशाला और आईसीएआर - राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल द्वारा किए गए परीक्षणों से पुष्टि हुई है कि इन मौतों का कारण बर्ड फ्लू था।