महाराष्ट्र: 900 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर पहुंचा युवक, लौटते वक्त बिगड़ी तबीयत... पलभर में चली गई जान

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 03:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के पालघर जिले के तलासरी स्थित महालक्ष्मी मंदिर की सीढ़ियों से उतरते समय 25 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। उसके परिजनों के मुताबिक, स्थानीय निवासी मिलन डोमब्रे मंगलवार को 900 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर गए थे और देवी के दर्शन करके लौट रहे थे और इस दौरान अचानक उनकी हालत बिगड़ी और वह गिर गए।

उन्हें कासा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके परिवार को संदेह है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है, लेकिन अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमंत बेहेरे ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारण की पुष्टि होगी। तलासरी स्थित महालक्ष्मी मंदिर एक लोकप्रिय तीर्थ स्थल है, जहां मंगलवार, शुक्रवार और सप्ताहांत में भारी भीड़ रहती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News