आंध्र प्रदेश: तिरुपति में मची भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई बेहोश

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 10:15 PM (IST)

नेशनल डेस्कः आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में बुधवार को वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट केंद्रों के पास भगदड़ मचने से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। दरअसल, सुबह से ही हजारों श्रद्धालु वैकुंठ द्वार दर्शन टोकन के लिए तिरुपति के विभिन्न टिकट केंद्रों पर कतार में खड़े थे। यह घटना उस समय हुई जब श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार में लगने की अनुमति दी गई थी।

भगदड़ मचने से वहां अफरा-तफरी मच गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें मल्लिका नाम की एक महिला भी शामिल है। हालात बिगड़ता देख तिरुपति पुलिस ने मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रित किया। बताया जा रहा है कि दर्शन के लिए टॉकन की लाइन में करीब 4,000 लोग लगे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News