ट्रेन की छत पर चढ़ा शख्स, हाई वोल्टेज तार से चिपककर बन गया आग का गोला, मौत

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 01:01 PM (IST)

नई दिल्ली: रायगड़ा रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना मंगलवार सुबह प्लेटफार्म नंबर-5 पर घटी, जब एक व्यक्ति मालगाड़ी की बोगी पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। हादसे के समय उस व्यक्ति का हाथ ऊपर उठने से वह 11KV की जिंदा बिजली की तार से टकरा गया, जिससे उसे गंभीर करंट लग गया और वह तुरंत आग का गोला बनकर नीचे गिर गया।

बोगी से गिरकर नीचे जमीन पर गिरा 
मृतक व्यक्ति की पहचान नरसिंह कांडा के रूप में हुई है, जो ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के बदनाला गांव के निवासी थे। उनकी उम्र 55 साल थी। नरसिंह कांडा अपने परिवार के साथ सिकंदरपुर में मजदूरी करने गए थे, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण उन्होंने घर लौटने का निर्णय लिया था। हादसे के समय कुछ लोगों ने उन्हें चेतावनी दी थी, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया और बोगी पर चढ़ने की कोशिश करते रहे। जैसे ही उनका हाथ ऊपर गया, वह हाई वोल्टेज करंट की तार से टकरा गए और झुलसने लगे। उन्हें गंभीर चोटें आईं और वह बोगी से गिरकर ज़मीन पर आ गिरे। 

इलाज के दौरान मौत 
रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नरसिंह को रायगड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने उनके मोबाइल फोन को जब्त कर लिया और परिवार को इस दुखद घटना की सूचना दी। नरसिंह की पत्नी और बेटा सिकंदरपुर से वापस लौट रहे थे, जिन्हें हादसे के बारे में बताया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर उसे परिवार को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News