Dharamshala: पैराग्लाइडिंग के दौरान 19 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत... 60 फीट गहरी खाई में गिरा पैराशूट
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 11:54 AM (IST)
नेशनल डेस्क: धर्मशाला में एक बार फिर से पैराग्लाइडिंग लेते हुए एक टूरिस्ट की मौत हो गई। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग साइट पर एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें गुजरात की 19 वर्षीय युवती, खुशी भावसर की मौत हो गई. पैराग्लाइडिंग के दौरान ग्लाइडर असंतुलित हो गया और वह 60 फीट गहरी खाई में गिर गई।
कैसे हुआ हादसा?
शनिवार शाम 5 बजे, अहमदाबाद की निवासी खुशी भावसर अपने परिवार के साथ धर्मशाला घूमने आई थीं. यहां उन्होंने इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग साइट पर साहसिक खेल का अनुभव लेने का निर्णय लिया. उड़ान के दौरान पैराग्लाइडर असंतुलित हो गया, जिसके कारण खुशी और उनके सहायक मुनीष कुमार गहरी खाई में गिर गए.
घायल सहायक की पहचान:
मुनीष कुमार, निवासी टऊ चौहला, प्यारेलाल के पुत्र हैं. दोनों को तुरंत धर्मशाला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने खुशी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, मुनीष को गंभीर चोटों के कारण टांडा अस्पताल रेफर किया गया.
A tragic video from Dharamshala’s Indrunag paragliding site has surfaced, where Bhavsar Khushi, a young girl from Ahmedabad, Gujarat, fell during a tandem flight take-off, resulting in her death. The pilot has sustained injuries and is admitted to tanda .#HimachalPradesh pic.twitter.com/WwCmDrZ5DP
— Nikhil saini (@iNikhilsaini) January 19, 2025
पुलिस का बयान हादसे की पुष्टि करते हुए एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. शुरुआती जांच में पैराग्लाइडर के असंतुलन को हादसे का कारण माना जा रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और सुरक्षा मानकों में कोई चूक हुई थी या नहीं, इसका तकनीकी परीक्षण किया जा रहा है.