घर बुलाया और प्रेमी की कर दी हत्या... जानिए वो मामला जिसपर प्रेमिका को मिली सजा-ए-मौत
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 05:56 PM (IST)
नेशनल डेस्क: केरल की एक अदालत ने एक सनसनीखेज मामले में एक महिला को अपने बॉयफ्रेंड की हत्या के लिए मौत की सजा सुनाई है। महिला ने अपने बॉयफ्रेंड को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में उसकी मां को बरी कर दिया गया, लेकिन महिला के चाचा को सबूत नष्ट करने के आरोप में तीन साल की सजा सुनाई गई है।
क्या था पूरा मामला?
यह घटना साल 2022 की है, जब 24 साल की ग्रीष्मा नामक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड शेरोन राज को जहर देकर मारने की योजना बनाई थी। ग्रीष्मा के अनुसार, शेरोन राज ने उनके रिश्ते को खत्म करने से इनकार कर दिया था, जबकि ग्रीष्मा की शादी किसी और से तय हो चुकी थी। इस तनावपूर्ण स्थिति के चलते उसने शेरोन राज को 14 अक्टूबर 2022 को कन्याकुमारी के रामवर्मनचिराई में अपने घर बुलाया और उसे पैराक्वाट नामक जड़ी-बूटी से बने आयुर्वेदिक टॉनिक से जहर दे दिया। इस जहर के कारण शेरोन राज की हालत बिगड़ गई और 11 दिनों बाद 23 अक्टूबर 2022 को उसका मल्टी ऑर्गन फेल्योर हो गया। 25 अक्टूबर 2022 को शेरोन राज का निधन हो गया।
यह भी पढ़ें: लड़का हिंदू, लड़की मुस्लिम... परिवार से मिली धमकी तो हाईकोर्ट ने दिया प्रेमी जोड़े को सुरक्षा का भरोसा
अदालत का निर्णय क्या?
अदालत ने ग्रीष्मा को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) के तहत दोषी पाया और उसे मौत की सजा दी। इसके अलावा, ग्रीष्मा के चाचा, निर्मलाकुमारन नायर को भी सबूत नष्ट करने के आरोप में तीन साल की सजा सुनाई गई। ग्रीष्मा की मां को अदालत ने बरी कर दिया, क्योंकि उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले थे। सजा के समय ग्रीष्मा ने अपनी सजा में नरमी की मांग करते हुए कहा कि वह अपने माता-पिता की इकलौती बेटी है और उसकी कोई पूर्व आपराधिक इतिहास नहीं है। इसके बावजूद, अदालत ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए कोई नरमी नहीं बरती।
ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया
मामले में बचाव पक्ष ने एक और दिलचस्प दिया था। उनका कहना था कि शेरोन राज ग्रीष्मा को ब्लैकमेल कर रहा था, क्योंकि उसके पास ग्रीष्मा की अश्लील तस्वीरें थीं। हालांकि, पुलिस ने इस दावे की जांच की और पाया कि इस संबंध में कोई ठोस सबूत नहीं मिले थे, जिससे यह साबित हो सके कि ग्रीष्मा ब्लैकमेल हो रही थी।
यह भी पढ़ें: प्यार के लिए सद्दाम से शिव शंकर बना शख्स, 10 सालों से चल रहा था ये चाल
क्या था ग्रीष्मा का उद्देश्य?
ग्रीष्मा ने अपने बॉयफ्रेंड को मारने की साजिश इस कारण से रची थी, क्योंकि वह अपने तय शादीशुदा जीवन को बचाना चाहती थी। शेरोन राज के साथ उसके रिश्ते में तनाव आ चुका था और उसने कई बार शादी से इंकार किया था। ग्रीष्मा ने यह कदम उठाकर अपने परिवार की इच्छा के खिलाफ जाने से बचने की कोशिश की, लेकिन उसका यह कदम उसे भारी पड़ा।