Airport: पसीने ने बढ़ाई पैसेंजर की मुश्किलें, फिर हुआ कुछ ऐसा… की सच जानकर हो जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 06:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विदेश से आए एक यात्री को क्या पता था कि उसका पसीना ही उसकी सबसे बड़ी मुसीबत बन जाएगा और उसे सीधा सलाखों के पीछे पहुंचा देगा! यह हैरान कर देने वाला मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है। यह यात्री शारजाह से आने वाली फ्लाइट G9-465 से IGI एयरपोर्ट पहुंचा था। ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद, वह बैगेज बेल्ट पर अपने सामान का इंतज़ार कर रहा था।

शक की वजह बना 'पसीना'
इसी दौरान, कस्टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट के एक अधिकारी की नज़र इस यात्री पर पड़ी। अधिकारी ने देखा कि करीब 22 डिग्री सेल्सियस के तापमान के बावजूद, यह यात्री पसीने में डूबा हुआ था। इस 'पसीने' ने ही अधिकारी के मन में शक पैदा कर दिया, और वे ग्रीन चैनल पर इस यात्री का इंतज़ार करने लगे। कुछ देर बाद, जैसे ही कस्टम अधिकारी ने इस यात्री को ग्रीन बेल्ट पर रोका, उसकी धड़कनें तेज़ हो गईं और चेहरा पीला पड़ गया। यह देखकर कस्टम अधिकारी को यकीन हो गया कि कुछ न कुछ गड़बड़ ज़रूर है।

करोड़ों का 'गोल्ड पेस्ट' बरामद, एक और तस्कर गिरफ्तार
कस्टम के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, यह कार्रवाई 'प्रोफाइलिंग' के आधार पर की गई। AIU के अधिकारी पहले से ही इस यात्री की गतिविधियों पर नज़र रखे हुए थे। संदेह के आधार पर उसकी गहन जांच की गई। जांच के दौरान, उसके बैग से दो सफेद प्लास्टिक पाउच बरामद हुए, जिनमें पीले रंग का एक पेस्ट भरा हुआ था। देखने में यह पेस्ट सामान्य लग रहा था, लेकिन कस्टम अधिकारी को शक हुआ कि इसमें सोना मिला हो सकता है।

लिहाज़ा, पेस्ट की जांच की गई। जांच के बाद यह साफ हुआ कि यह कोई आम पेस्ट नहीं, बल्कि गोल्ड पेस्ट (सोने का पेस्ट) था। विशेषज्ञों की मदद से इस पेस्ट से सोना बाहर निकाला गया। पेस्ट से निकले सोने का कुल वजन 1484.5 ग्राम था, जिसकी कीमत करीब ₹1,34,87,395 (लगभग 1 करोड़ 34 लाख रुपये) आंकी गई है। जांच के दौरान यात्री से पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि इस तस्करी के पीछे एक और शख्स शामिल था, जो इस सोने को लेने के लिए एयरपोर्ट के बाहर मौजूद था। कस्टम विभाग की सतर्कता से उस व्यक्ति को भी मौके पर ही पकड़ लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News