राहत की खबर! IndiGo की फ्लाइट सर्विस धीरे-धीरे होगी बहाल, Delhi Airport ने जारी की एडवाइजरी

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 10:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क। दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। लगातार चार दिनों तक इंडिगो (IndiGo) फ्लाइट ऑपरेशंस में रही अव्यवस्था (Disruption) के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने घोषणा की है कि सेवाएं अब धीरे-धीरे फिर से शुरू हो रही हैं और सामान्य (Normal) हो रही हैं।

एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर एक आधिकारिक एडवाइजरी (Advisory) जारी की। एडवाइजरी में कहा गया है, "हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि थोड़ी देर की रुकावट के बाद इंडिगो की फ्लाइट ऑपरेशन अब धीरे-धीरे फिर से शुरू हो रहे हैं और नॉर्मल हो रहे हैं।" यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट ने एक अहम अपील भी की है: "कृपया घर से निकलने से पहले अपनी बुकिंग और फ्लाइट का स्टेटस (Flight Status) चेक कर लें।"

 

 

क्यों हुई थी रुकावट?

इंडिगो की डॉमेस्टिक (घरेलू) सेवाओं में पिछले चार दिनों से भयंकर कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई थी जिसके चलते शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट ने नेशनल कैपिटल से जाने वाली सभी डॉमेस्टिक सर्विस को आधी रात तक कैंसिल करने की बात कही थी। अब एयरपोर्ट द्वारा परिचालन (Operation) बहाल होने की खबर से उन हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिली है जिनकी उड़ानें प्रभावित हुई थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News